You are here: Home
  • Increase font size
  • Default font size
  • Decrease font size

Ghuisarnath Dham

 

 ●●●●●●●▬▬▬▬▬▬۩ॐ श्री घुश्मेश्वराय नमः۩▬▬▬▬▬●●●●●●●●●●

पौराणिक मान्यताओं तथा प्राचीन विद्वानों के अनुसार यह ज्योतिर्लिंग भगवान शंकर के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक घुश्मेश्वरनाथ ज्योतिर्लिंग है।यंहा पर घुश्मेश्वरनाथ-ज्योतिर्लिंग का दर्शन लोक-परलोक दोनों के लिए अमोघ फलदाई है | प्रतापगढ़ की इस पावन धरा एवं पौराणिक नगरी का नाम “बाबा घुइसरनाथ धाम” है|

 

श्री घुश्मेश्वरनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से सभी प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं व सुखसमृद्धि की प्राप्ति होती है। बाबा हर रूप में, हर रंग में करते हैं भक्तों का कल्याण, वो न सिर्फ देते हैं भक्तों को वरदान बल्कि अनिष्ट की आशंका से भी सावधान करते हैं |

 

 ●●●●●●●▬▬▬▬▬▬۩۩▬▬▬▬▬●●●●●●●●●●