बोलो श्री घुश्मेश्वर जी की जय, बाबा घुइसरनाथ धाम की जय
१२ ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा श्री घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग का महत्वपूर्ण स्थान है | बाबा भोलेनाथ श्री शिवशंकर यहाँ पर १२ वें ज्योतिर्लिंग के रूप में विराजमान है बाबा घुइसरनाथ धाम का पौराणिक,धार्मिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक प्रसार इन्टरनेट के माध्यम से अच्छी तरह से किया जा सकता है | अत: घुइसरनाथ धाम प्रसार समिति के कार्यकारी अध्यक्ष माननीय दिनेश पाठक जी ने पहले बाबा घुइसरनाथ धाम सेवा में वेबसाइट समर्पित की जिसका उद्घाटन प्रमोद जी ने पिछले एकता महोत्सव में किया | मंदिर प्रशासन के मुख्य महंथ श्री शिव मूर्ति गिरी जी ने बाद में इसे बाबा घुइसरनाथ धाम की वेबसाइट के रूप में लिखित स्वीकृति प्रदान कर समिति को मंदिर प्रशासन की तरफ से स्वीकृत किया गया | बाबा घुइसरनाथ धाम प्रसार समिति से लगा तार लोग जुड कर अपने सुझाव और अपनी आकांक्षाओं से हमें अवगत करा रहे हैं |आज समिति में बाबा जी की कृपा से भक्तों के रूप में स्टूडेंट, सॉफ्टवेर इंजीनियर, अध्यापक, डॉक्टर, समाज सेवी, व्यावसायी और बहुत सारे नवयुवा जुड़े हैं जों बाबा के भक्ति प्रेम से प्रसार समिति से जुड़े हैं |यह समिति बिना किसी लाभ के संचालित की जा रही है क्योंकि समिति का मुख्य उद्देश्य बाबा घुइसरनाथ धाम प्रसार कार्य करना है |
घुइसरनाथ धाम प्रसार समिति का मुख्य लक्ष्य बाबा घुइसरनाथ धाम को उसकी पौराणिक और दिव्य अध्यात्मिक पहचान भारत में ही नहीं अपितु विश्व में दिलवाना है इसी कार्य के बहाने बाबा घुइसरनाथ धाम के यश व कीर्ति सुनाने और बताने का अवसर भी प्रसार समिति को हमेशा मिलता रहेगा | बस आप सभी के उचित मार्गदर्शन एवं सुझाव की आवश्यकता है | समिति में आप सभी की सहभागिता तथा सहयोग समिति के लिए अति उत्साह वर्धक होगी |
यह समिति आपकी है और आपसे ही है |
1. घुइसरनाथ धाम की महिमा को जन जन तक पहुँचाना |
2. क्षेत्रीय जन को धाम में दूर से आये दर्शंर्थियों के प्रति प्रेम भाव जगाना |
3. देश व विदेश में श्रद्धालुओ को घुइसरनाथ बाबा को ई-दर्शन कराना और मंदिर का इन्टरनेट प्रसार करना |
4. धाम क्षेत्र में विकास कार्यो, सुविधाओ, नए समाचारों को वेबसाइट के माध्यम से लोगो तक पहुँचाना |
5. मंदिर परिसर में असुविधाओ को मंदिर प्रशासन और मिडिया तक पहुँचाना |
6. मंदिर वेबसाइट पर दैनिक सुचना उपलब्ध करना |
7. बाबा घुइसरनाथ धाम जी के आशीर्वाद और उनके इतिहास को जन जन तक पहुँचाना |
8. ॐ सेवा (यह समिति के सदस्यों और प्रतापगढ़ के सॉफ्टवेयर इंजीनिअर और बेव डिजाइनर का ही एक समूह है जो प्रतापगढ़ जिले के सभी प्रमुख मंदिरों को इन्टरनेट पर प्रस्तुत करने के लिए कृतसंकल्प है )
बाबा घुइसरनाथ धाम प्रसार समिति के मुख्य कार्यपालक :
बाबा घुश्मेश्वर जी के आशीर्वाद और महान और तेजस्वी महंथ स्व.श्री शिवमूर्ति गिरि जी की प्रेरणा से समिति के सभी सदस्य भक्ति-भाव से बाबा घुइसरनाथ धाम की सेवा में प्रयासरत हैं |
ऑनलाइन सदस्य : 5000+
समिति वेबसाइट : http://www.samiti.ghuisarnathdham.com