You are here: Home सुविधाएँ
  • Increase font size
  • Default font size
  • Decrease font size

Ghuisarnath Dham

 
●●●●●●●●▬▬▬▬▬▬۩धर्मशाला۩▬▬▬▬▬●●●●●●●●●●
DSCF0020
DSCF0031
DSCF0035
बाबा घुइसरनाथ धाम अवध क्षेत्र  का प्रमुख तीर्थ स्थल है अत: धाम वातावरण  हमेशा भक्तिमय  और श्रद्धालुओं  से भरा  रहता है | यातायात की विकसित सुविधा होने से भक्तगण आराम से दर्शन कर घर को प्रस्थान कर जाते हैं | परन्तु सुदूर क्षेत्र के श्रद्धालुओं के रुकने व आराम करने के लिए भारी तादात में बरामदे  व  कुछ धर्मशालाएं बनी हुई है ,जिनमे ठहरने का कोई शुल्क नहीं लिया जाता | धर्मशाला के संचलान एवं देखरेख का कार्य मंदिर महंथ  जी के कार्यपालक देखते हैं | श्रद्धालुओं  के पूजन अर्चन तक की व्यवस्था कार्यपालक  ही प्रबंधित करते हैं | किसी भी प्रकार की सहायता के लिए घुइसरनाथ धाम के वासी हमेशा तत्पर रहते हैं |किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप मंदिर प्रसाशन से संपर्क कर सकते हैं |
  ●●●●●●●●●▬▬▬▬▬▬۩ ۩▬▬▬▬▬●●●●●●●●●●
 

धाम समाचार

  • महाशिवरात्रि एक दिवसीय महासेवा

    प्रसार समिति विगत वर्षो की भांति, मंदिर महंथ के मार्गदर्शन में महाशिवरात्रि (2024) के शुभ अवसर पर सदस्यो द्वारा सेवा प्रदान करेगी