घुइसरनाथ धाम मे महाशिवरात्रि के दिन एकता महोत्सव का आयोजन होता है | एकता महोत्सव, जैसा नाम से ही प्रतीत हो रहा है क़ि भक्त समूह की एकता , संस्कृतियों का संगम होने के साथ हर धर्म मजहब का भी संगम कराता है | एकता महोत्सव का आयोजन ३ दिनो तक चलता है जिसमे देश विदेश से आए हुए कलाकार भाग लेते है और अपनी कला का प्रदर्शन करते है | एकता महोत्सव का आयोजन, महा शिवरात्रि के दिन से प्रारंभ होता है |महाशिवरात्रि की रात्रि में केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाते हैं और बाबा घुश्मेश्वर जी का गुणगान गया जाता है और बाबा धाम की कृपा से मंदिर क्षेत्र के विकास की रूपरेखा भक्तो के सामने प्रस्तुत की जाती है |
एकता महोत्सव मे भक्त अपने बाबा घुइसरनाथ को दूध, जल, पुष्प, बेल पत्र अर्पित कर, यहा भक्त निवास मे रुककर रात्रि मे आयोजित रंगारंग कायक्रम का आनन्द उठाते है|
एकता महोत्सव के आयोजन को सफलतम बनाने मे यहाँ प्रतापगढ़ व अन्य जिलो के कोने कोने से लोग आते है | जिसमे सांसद, विधायक, जिला प्रशासन, सांगीपुर, लालगंज, रामपुर , संग्रामगढ़ के ब्लाक प्रमुखो, प्रधानो, थानाध्यक्षो , मीडिया के लोग सम्मिलित होकर इसे सफलतम बनाते है | देश के कोनो कोनो से झूले, श्रृंगार की दुकाने, सर्कस, मिठाई चाट की दुकानो का समूह एकता महोत्सव के आयोज़न को चार चाँद लगता है|
●●●●●●●●●▬▬▬▬▬▬ஜ۩ॐ ۩ஜ▬▬▬▬▬●●●●●●●●●●