You are here: Home दर्शनयात्रा प्रतापगढ़ के दर्शनीय स्थल
  • Increase font size
  • Default font size
  • Decrease font size

Ghuisarnath Dham

 
●●●●●●▬▬▬▬▬▬۩बाबा बेलखरनाथ धाम۩▬▬▬▬▬●●●●●●●●●●

 
जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर सई नदी के किनारे स्थित बाबाबेलखरनाथधाम बेलखरिया राजपूतों के इतिहास को समेटे हुए है। यहां आज भी सावनमें हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक कर मन्नतें मांगते हैं।

वनगमन के समयराजा बेलनृपति के शासनकाल में भगवान श्रीराम द्वारा स्थापित बाबा बेलखरनाथधाम आज भी अपनी पौराणिक मान्यता के साथ ही ऐतिहासिक धरोहर को समेटे हुए है।मान्यता है कि राजा बेल के नाम से प्रसिद्ध इस शिवलिंग के समक्ष सच्चे मनसे मांगी गई मुराद जरूर पूरी होती है। दीवानगंज बाजार से लगभग तीन किमीदक्षिण की तरफ एक विशाल टीले पर यह पवित्र शिवधाम स्थापित है। धाम परिसरमें राम, जानकी, हनुमानजी और विश्वकर्मा भगवान के मंदिरों के साथ ही कईधर्मशालाएं और सराय का भी निर्माण किया गया है। पीपल के वृक्षों सेआच्छादित मंदिर परिसर तक सीढ़ीनुमा रास्ते और चारों तरफ फैला जंगल इसकीशोभा में चार चांद लगा रहे हैं।
●●●●●●●▬▬▬▬▬▬۩۩▬▬▬▬▬●●●●●●●●●●
 

धाम समाचार

  • महाशिवरात्रि एक दिवसीय महासेवा

    प्रसार समिति विगत वर्षो की भांति, मंदिर महंथ के मार्गदर्शन में महाशिवरात्रि (2024) के शुभ अवसर पर सदस्यो द्वारा सेवा प्रदान करेगी