●●●●●●▬▬▬▬▬▬ஜ۩:भक्तिधाम मनगढ़۩ஜ▬▬▬▬▬●●●●●●●●●
प्रतापगढ़ जिले के कुंडा तहसील मुख्यालय से२ किलोमीटर पर भगवान राधा-कृष्ण को समर्पित भक्तिधाम मंदिर है| इस मंदिर की नीवं जगद्गुरु कृपालु जी महाराज ने रखी है | भक्तिधाम में भगवान श्री कृष्णलीला दर्शन के लिए भक्तों का ताँता लगा रहता है | भक्ति धाममें हर ओर राधे-राधे की गूंज सुनाई पड़ती है। मंदिर की रमणीय बनावट और धाम की राधे-राधे कि गूँज से वातावरण सुंदरता देखते ही बनती है |भक्तिधाम मनगढ़में श्रीकृष्ण भगवान के जन्मोत्सव परधामको विद्युत झालरों से बखूबी सजाया जाता है और सबसे ज्यादा रमणीय राधा-कृष्ण दरबार दिखाई पड़ता है।धाम पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव में सबसे अधिक भीड़ होती है।लाखों की संख्या में लोग जन्मोत्सव आयोजन में ही सम्मिलित होते हैं। हजारों भक्तो का आवागमन भगवान श्री कृष्ण जी के दर्शन के लिए हमेशा बना रहता है |●●●●●●●●●▬▬▬▬▬▬ஜ۩ॐ ۩ஜ▬▬▬▬▬●●●●●●●●●●