प्रसार समिति विगत वर्षो की भांति, मंदिर महंथ के मार्गदर्शन में महाशिवरात्रि (26 फरबरी 2025) के शुभ अवसर पर सदस्यो द्वारा सेवा प्रदान करेगी
पंक्तिबद्ध दर्शन के लिए बैरियर
प्रांगण में मुख्य मार्ग के आस पास की दुकानो को हटाकर पंक्तिबद्ध दर्शन के लिए सुन्दरतम बैरियर लगाये गए है जिसके माध्यम से दर्शनर्थियो को बाबा घुइसरनाथ के दर्शन करने के सुगमता से जा सकते है |
महाशिवरात्रि
सन 2025 में महाशिवरात्रि व्रत एवं पर्व हिन्दू पंचांग के अनुसार दिनांक 26 फरवरी 2025 दिन बुधवार को है |