You are here: Home दर्शनयात्रा
  • Increase font size
  • Default font size
  • Decrease font size

Ghuisarnath Dham

 
●●●●●●●▬▬▬▬▬▬۩कैसे पहुचें۩▬▬▬▬▬●●●●●●●●●●
श्रीमन महामहीम भारतवर्षे मध्ये, बेल्हा प्रतापगढ़ पश्चिमोत्तर भागे |
सत्यास्तटे विकटे निकटे वनस्थली, घुश्मेश्वरम् स्वयमेव प्रकटेव शम्भो||
आप घुइसरनाथ धाम विभिन्न मार्गो से पहुँच सकते हैं, हम आपको बाबा घुइसरनाथ पहुंचने का मार्गदर्शन बस, रेल और हवाई यात्रा तीनो सुविधाओ से कर रहे हैं –
 
घुइसरनाथ धाम देश कर हर कोने से आराम से यहाँ आया जा सकता है | बस, रेल और हवाई यात्राओ के जरिये देश विदेश के किसी कोने से यहाँ सुगमता से पहुचा जा सकता है |

बस सुविधा :
बाबा धाम राजमार्ग 36 से जुड़ा है जिससे कि बस की सुविधा बहुत ही सुगम और आसान है | विभिन्न बड़े शहरों से घुइसरनाथ की दूरी - आगरा 494 किमी, इलाहाबाद 88 किमी, भोपाल 588 किमी, कानपूर 253 किमी, लखनऊ 145 किमी है |

रेल सुविधा :
अमेठी और प्रतापगढ़ घुइसरनाथ के करीबी रेलवे स्टेशन है , धाम पहुँचाने के लिए आप कुंडा रेलवे स्टेशन पर भी उतर सकते हैं | धाम से दोनो रेलवे स्टेशनों की दूरी मात्र 32 किमी है |कुंडा स्टेशन से भी आसानी से पंहुचा जा सकता है |
काशी विश्वनाथ, पद्मावत एक्सप्रेस,हावड़ा अमृतसर मेल, गरीब रथ, भोपाल एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, सरयू एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस,नौचंदी एक्सप्रेस, साकेत एक्सप्रेस, उद्योग नगरी एक्सप्रेस ट्रेन आदि द्वारा घुइसरनाथ धाम तक पहुचा जा सकता है |

हवाई यात्रा :
इलाहाबाद (बमरौली), वाराणसी और लखनऊ (अमौसी) अन्तर्राजीय हवाई अड्डे द्वारा घुइसरनाथ धाम पहुंचा जा सकता है |
 
 

धाम समाचार

  • महाशिवरात्रि एक दिवसीय महासेवा

    प्रसार समिति विगत वर्षो की भांति, मंदिर महंथ के मार्गदर्शन में महाशिवरात्रि (2024) के शुभ अवसर पर सदस्यो द्वारा सेवा प्रदान करेगी